डीपीएस ग्रेफा के विद्यार्थियों ने किया चैंपियन ऑफ चेंज का प्रतिनिधित्व

फरीदाबाद, 17 अगस्त : डीपीएस ग्रेटर फऱीदाबाद के विद्यार्थियो ने अपने शिक्षकों व अभिभावकों के साथ भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के चैंपियंस ऑफ चेंज का प्रतिनिधित्व किया। कक्षा 9वीं के छात्र प्रीतीश खत्री, सुयश श्रीवास्तव और आदित सिंगलाअपने शिक्षक गुरुओं, गीतिका मेहता और विशाल यादव और गौरवान्वित माता-पिता के साथ भारत सरकार के अधीन नीति आयोग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की श्रृंखला में विशेष आमंत्रण पर पहुंचे थे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय की समृद्ध विरासत को देखा और राष्ट्रपति भवन के दौरे के साथ-साथ नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के मिशन निदेशक डॉ. चिंतन वैष्णव के साथ गहन बातचीत की। वहीं समारोह के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने सशस्त्र बलों के एक प्रतिष्ठित संस्थान मानेकशॉ सेंटर का दौरा किया। वहां, उन्होंने राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी, डॉ. वी.के. सहित अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ चर्चा की। पॉल, डॉ. अरविंद विरमानी, प्रो. रमेश चंद, डॉ. वी.के. सारस्वत, नीति आयोग के सदस्य और बी.वी.आर. सुब्रमण्यम, नीति आयोग के सीईओ भी इस दौरान मौजूद रहे। समारोह के तीसरे दिन आजादी के जश्र में विद्यार्थी शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने लालकिले से प्रधानमंत्री के उदबोधन को सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यक्तिगत रूप से समूह का हाथ मिलाकर अभिवादन करने पर विद्यार्थी काफी गौरवांवित हुए। इस मौके पर स्कूल के प्रो.वीसी रोहित जैनेंद्र जैन व प्रिंसीपल डॉ. बिंदू शर्मा ने उभरते इनोवेटर्स को शुभकामनाएं दीं, उनके समर्पण की सराहना की और उन्हें जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों ने बताया कि यह उनके लिए अविस्मरणीय पल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!