सूरजकुंड मेला : हिमानी को कविता पाठ में प्रथम और भाषण में द्वितीय पुरस्कार मिला

फरीदाबाद : अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में स्कूली छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सूरजकुंड स्थित नाट्यशाला में आयोजित की जा रहीं इन प्रतियोगिताओं में शुक्रवार को कविता पाठ का आयोजन किया गया। इसमें गीता बाल निकेतन सीनियर सेकंडरी स्कूल, एनआईटी-3 फरीदाबाद की छात्रा हिमानी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगियों को मौके पर ही ‘पुलवामा अटैक’ कविता शीर्षक दिया गया। हिमानी ने इस विषय पर बेहतरीन कविता लिखने के बाद मंच पर इसका पाठ किया जिससे दर्शकों में देशभक्ति का ज़ज़्बा भर गया। इससे पहले हिमानी ने ‘महाकुंभ’ विषय पर व्याख्यान तात्कालिक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मंच पर उद्घोषक मणि और निर्णायक मंडल ने हिमानी की सराहना की। कविता पाठ में विभिन्न स्कूलों के दर्जनों बच्चों ने भाग लिया।