5 वर्ष पुराने धोखाधडी के मामले में एक आरोपी को थाना ओल्ड फरीदाबाद की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा लम्बित अभियोगों में फरार चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ के लिए सभी पुलिस उपायुक्त को निर्देशित किया गया है। जिसके अंतर्गत पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल उषा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना ओल्ड फरीदाबाद की टीम ने एक 5 वर्ष पुराने धोखाधडी के मामले में आरोपी कबीर त्यागी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हालिस की है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 में बाबुराम निवासी किर्ती नगर नई दिल्ली की शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में धोखाधडी की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बतलाया था कि उसको एसआर दक्ष डेवलपर की तरफ से जतिन स्वरूप ने संपर्क कर दनकौर, जिला गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश में प्लॉट दिलाने की बात कही थी। जिसपर शिकायतकर्ता आरोपी द्वारा दिए गए प्रस्ताव राजी हो गया औऱ उसके द्वारा 06 नवम्बर 2014 को “ग्रीन सिटी नोएडा” में 100 वर्ग गज प्लॉट की यूनिट बुक कराई थी। जिसके लिए 3,50,000/-रु देना थे। जिसके लिए शिकायतकर्ता ने किस्तों में कुल 3,43,000/- दे दिए परंतु आरोपीगण द्वारा शिकायतकर्ता को कोई प्लॉट नही दिया गया और उसके साथ धोखाधडी की।

थाना पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कबीर त्यागी उर्फ राजा वासी गांव राजापुरी अंश जिला बॉदा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने एग्रीमेंट पर जतिन के हस्ताक्षर के स्थान पर अपने हस्ताक्षर करके एग्रीमेंट कर लिया था। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने से बचने के लिए काफी दिनों से भागा हुआ था जिसको थाना ओल्ड फरीदाबाद ने काफी प्रयास करने उपरांत गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी जतिन को पहले ही गिरफ्तार कर जा चुका है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!