घर से लापता महिला को पुलिस चौकी अंखीर की टीम ने चरखी दादरी से किया तलाश

फरीदाबाद 04 जनवरी : पुलिस चौकी अंखीर में महिला के परिजनों ने 2 जनवरी को महिला के घर से गुम होने की शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस चौकी अंखीर के द्वारा कार्रवाई करते हुए थाना सूरजकुंड में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना व तकनीकी सहायता से महिला का चरखी दादरी का पता लगाया। सूचना के अंतर्गत पुलिस चौकी टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला को चरखी दादरी बस स्टैंड से तलाश कर फरीदाबाद लाया गया है।
महिला ने लीगल एड के ब्यान में बताया कि वह परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी। जिसके कारण वह घर से बिना बताए निकल गई थी। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया गया।