कांग्रेस सरकार बनने पर तिगांव क्षेत्र का होगा चहुंमखी विकास : रोहित नागर
फरीदाबाद : तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के बदरपुर गांव से अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने जहां घर-घर दस्तक देकर जनता से आगामी चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की वहीं एक बडी सभा को भी संबोधित किया। इसके उपरांत उन्होंने सेक्टर-28, सेक्टर-37, तिगांव, बदरौला, जसाना, बीपीटीपी, केएलजे जल-बिहार, धीरज नगर व हरकेश नगर नगर में आयोजित चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया। इस दौरान उनका जहां फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया वहीं पगडी बांधकर अपने समर्थन का ऐलान कर विजयी आर्शीवाद दिया।
सभाओं में मिले अपार स्नेह से गदगद कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने लोगों को भावनात्मक जोडते हुए कहा कि यह चुनाव केवल एक वोट नहीं, बल्कि हमारे सांझा भविष्य के लिए एक नई शुरुआत है। इसलिए आइए, मिलकर इस परिवर्तन का हिस्सा बनें।
उन्होंने लोगों से झोली फैलाकर वोटों की अपील करते हुए कहा कि आपने पूर्व में कई बार अनेकों को मौका दिया है इसबार आप मुझे भी अपना वोट रूपी आर्शीवाद दें मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विधायक बनने के बाद कांग्रेस सरकार में तिगांव क्षेत्र का समानता से विकास कराऊंगा और इस तिगांव चौरासी की पगडी को कभी झुकने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में हमारे तिगांव क्षेत्र की जो दुर्गति हुई है, वह किसी से छिपी नहीं है। भाजपा के राज में चहुुंओर भ्रष्टाचार और लूट का आलम रहा वहीं जाति-धर्म वर्ग विशेष की बात कर जुम्लेबाजी में लोगों की भावनाओं से खेल आपसी भाईचारे को बिगाडा गया है। इसलिए अब समय आ गया है कि कांग्रेस को चुनें, क्योंंकि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में हवा चल निकली है और कांग्रेस सरकार बनने पर तिगांव क्षेत्र का विकास हो सके वहीं बेराजगारी की मार झेल रहे युवाओं को भी रोजगार मिल सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने इस जोश और उत्साह को बनाए रखें और आने वाली 5 अक्तूबर को कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।