खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए समय-समय पर करें सरप्राइज चेकिंग : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स (खनन) की बैठक में दिए अधिकारियों दिशा-निर्देश

फरीदाबाद, 17 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीगण सख्ती से पेश आएं और इस कार्य की नियमित तौर टीमें निगरानी के लिए गस्त करें। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अवैध खनन के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने जिलों में खनन गतिविधियों को लेकर पूर्णतः सतर्कता बरते। जहां भी अवैध खनन करने वालों की शिकायतों और सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अवैध रूप से ओवरलोडिंग को लेकर भी सख्ती से पेश आकर चालान करना सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में खनन विभाग, आरटीए व अन्य सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि अधिकारी तालमेल के साथ कार्य करें। जिला फरीदाबाद में विभिन्न थानों, चौकियों में मुकद्दमें दर्ज करवाने और वाहनों को अवैध खनन परिवहन करते हुए पकड़ा जाने तथा वाहनों से पर्यावरण क्षति-पूर्ति राशि व खनिज की रॉयल्टी व जुर्माना राशि के रूप में उनसे जुर्माने की वसूली की धनराशि बारे विस्तृत जानकारी दी जाए।

बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, एसडीएम बड़खल अमित मान, आरटीए सेकेट्री मुनीश सहगल, एसीपी क्राइम अभिमन्यु गोयत, डीआरओ बिजेंद्र राणा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!