वाहन चोरी करने वाले आरोपी को AVTS फरिदाबाद की टीम ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

फरीदाबाद 02 जनवरी : थाना आदर्श नगर, फरीदाबाद में अजय वासी नंगला एनकेलेव, फरीदाबाद ने अपनी दी गई शिकायत में बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल 10 अक्तुबर 2024 को सरकारी अस्पताल, बल्लबगढ़ के गेट के पास वाली पार्किग में खडी की थी। जब वापिस आकर देखा तो मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली जिसके संबंध में थाना आदर्श नगर में मामला दर्ज किया गया था।

मामले में कार्रवाई करते हुए AVTS फरिदाबाद की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी प्रीतम वासी सिकरोना फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाइकिल सहित भनकपूर चौक, फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि नशा करने का आदी है, उसने मोटरसाइकिल को बेचने के लिए चोरी किया था। आरोपी पूर्व में भी चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!