जम्मू-कश्मीर में 3 तो हरियाणा में एक फेज में वोटिंग, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

जम्मू-कश्मीर/हरियाणा : चुनाव आयोग ने इलेक्शन शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में तो हरियाणा में एक फेज में वोटिंग होगी। नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के बाद पहला विधानसभा चुनाव है। ऐसे में चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया है। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अब कर दिया गया है। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े बड़े अपडेट जानने के लिए बने रहिए एनबीटी ऑनलाइन के साथ।

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कहा, ‘भाजपा चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करती है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के इस निर्णय का भाजपा लंबे समय से इंतजार कर रही थी… पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में अमन, शांति, भाईचारा मजबूत हुआ है, जम्मू-कश्मीर में विकास हुआ है। लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ, हमें पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव भी रिकॉर्ड मतदान होगा और जिस तरह प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में शानदार काम किया है, निश्चित ही जम्मू-कश्मीर में भाजपा की जीत होगी।’

हरियाणा : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, ‘आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका हर हरियाणावासी बेसब्री से इंतजार कर रहा था। जैसे किसान बारिश का इंतजार करता है। हरियाणा की जनता चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार कर रही थी कि कब उन्हें इस भाजपा सरकार से छुटकारा पाने का मौका मिलेगा। इस मौके पर मैं हरियाणा की जनता को बधाई देना चाहता हूं।’

जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं ये चुनाव लड़ूंगा, उमर अब्दुल्ला चुनाव नहीं लड़ेंगे। जब राज्य का दर्जा मिल जाएगा तब मैं उतर जाऊंगा और उमर अब्दुल्ला उस सीट से लड़ेंगे।’

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

नोटिफिकेशन- फेज 1- 20 अगस्त, फेज 2- 29 अगस्त, फेज 3- 5 सितंबर
डेट ऑफ नॉमिनेशन- फेज 1- 27 अगस्त, फेज 2- 5 सितंबर, फेज 3- 12 सितंबर
नाम वापसी का आखिरी दिन- फेज 1- 30 अगस्त, फेज 2- 9 सितंबर, फेज 3- 17 सितंबर
इलेक्शन डेट- 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर
रिजल्ट- 4 अक्टूबर

हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

नोटिफिकेशन- 5 सितंबर
डेट ऑफ नॉमिनेशन – 12 सितंबर तक
नाम वापसी का आखिरी दिन- 16 सितंबर
इलेक्शन डेट- 1 अक्टूबर
रिजल्ट- 4 अक्टूबर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!