इटली जाने की चाह में युवक चुराने लगा लग्जरी कारों के टायर, गिरफ्तार
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ की पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी जर्मनी रिटर्न है और इटली जाना चाहता था इसलिए लग्जरी गाडिय़ों के टायर चुराता था। 30 साल के युवक को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से टायर भी बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ की सेक्टर-39 थाना पुलिस ने इस चोर को गिरफ्तार किया है। पिछले कई महीनों से आरोपी लग्जरी गाडिय़ों के टायर और एलॉयज चुरा रहा था। इसके खिलाफ टायर चोरी के चार केस दर्ज हैं।
आरोपी की पहचान हरसिमरन, गांव चाहल, नाभा पटियाला (पंजाब) के तौर पर हुई है। वह जर्मनी से लौटा था। इसके बाद नशा करने और फिर बेरोजगारी के चलते टायर चुराने शुरू कर दिए। आरोपी हरसिमरन सिंह नशा का आदी भी है और पैसे की जरूरत के लिए ही रात को चोरी करता था। उसने अपने डिवोर्स के चक्कर में सारी जमीन बेच दी और अब अपनी बहन के पास इटली जाना चाहता था। एसएचओ नरींदर पटियाल ने एक टीम बनाई थी, जो कि आरोपी की तलाश कर रही थी।
पुलिस टीम ने आरोपी से 27 टायर भी बरामद किए हैं। थाने में आरोपी के खिलाफ 29 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता तयब ने पुलिस को बताया था कि उसकी क्रेटा कार के टायर 18-19 जनवरी की रात को चोरी हो गए थे। चारों टायर आरोपी ने चुराए थे। उसकी कार सेक्टर-52 में दशहरा ग्राउंड में पार्क थी। इसी तरह 24 जनवरी को भी वैगन कार के घर के बाहर से चारों टायर चोरी हो गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।