अंर्तराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर 40 शिक्षीकायें हुई सम्मानित : आज़ाद
फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान ने राजकीय कन्या विद्यालय सीही गांव में अंर्तराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर 40 शिक्षीकाओं को स्मृति चिन्ह देकर लाडली द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जयप्रकाश ने की व मंच संचालन कुसुम सिहं ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी आर डी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर बच्चों ने शिक्षीकाओं के लिये नृत्य के माध्यम से स्वागत गीत गाए।
राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि शहर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया। आज उन्होंने उन अध्यापिकाओं को सम्मानित किया है जिन्होंने अपनी उच्च शिक्षा के माध्यम से बच्चों का भविष्य बनाया है। उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर 1966 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंर्तराष्ट्रीय दिवस की शुरूआत हुई थी अत: 1994 के बाद से प्रतिवर्ष सौ से अधिक देश प्रत्येक वर्ष इसको मनाते हैं। आज 25वें शिक्षक दिवस पर इसकी शुरूआत हमने यहां से की है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी बच्चों की सफलता और देश की उन्नती उचित शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति का सारा जीवन स्कूल से शिक्षकों द्वारा प्राप्त की गई प्राथमिक शिक्षा के आधार पर चलता हैं। समाजसेवी आर डी शर्मा व रेखा शर्मा ने सभी स मानित शिक्षीकाओं को बधाई देते हुए बेटी बचाओ अभियान के लाडली द्रोणाचार्या अवार्ड की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है। इस मौके पर मुख्य अतिथि आई सी सिंघल, प्रधानाचार्य जयप्रकाश, अध्यापिका कुसुम सिहं, समाजसेवी आर डी शर्मा, रेखा शर्मा, सीमा शर्मा व हरीश चन्द्र आज़ाद आदि उपस्थित थे।