अवकाश पर जाने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी होगी : सोनल गोयल
फरीदाबाद, 14 नवम्बर। फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी को अब अवकाश पर जाने से पूर्व और शनिवार-रविवार और राजपत्रित अवकाश के दिनों में फरीदाबाद छोड़ने से पूर्व निग्मायुक्त या अपने सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। निग्मायुक्त सोनल गोयल ने इस आशय के आदेश जारी करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा बिना अनुमति अवकाश पर जाने और अवकाश के दिनों में शहर से बाहर जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि ऐसा करने से न केवल कार्यालय का कामकाज बल्कि आपातकालीन प्रकृति के कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित होते है। उन्होंने अपने इन आदेशों की दृढ़ता से पालना करने के निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसा न करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।