आज़ादी के शहज़ादे संस्था ने ज्योतिबा फूले को नमन किया
फरीदाबाद । आज़ादी के शहज़ादे संस्था ने आधारशिला पब्लिक स्कूल सैक्टर 2 में स्वतत्रता सैनानी ज्योतिबा फूले की पुण्यतिथि प्रधानाचार्य ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में मनाई। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ती गीत गाये। संस्था के संस्थापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फूले एक महान क्रांतीकारी थे जिन्होने दलितों और महिलाओं के उत्थान के लिये अनेक कार्य किये। वह बाल विवाह के विरोधी व स्त्री शिक्षा तथा विधवा विवाह के समर्थक थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि ज्योतिबा फूले के पूर्वज माली का काम करते थे इसलिये उन्हे फूले के नाम से जाना जाता था इनका विवाह सावित्री बाई से हुआ था । उनकी समाज सेवा को देखका उन्हे मुबंई की एक विशाल सभा में महात्मा की उपाधि दी गई थी। इस मौके पर संगरक्षक आई सी सिंघल , वैभव शर्मा , ऊषा शर्मा , सीमा शर्मा व हरीश चन्द्र शर्मा ने अपने विचार रखे ।