ईवीएम के साथ कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट मशीन को जोड़ने का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद,13 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार के मार्ग दर्शन में निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्रों की पोलिगं पार्टियों के 3 हजार 80 पोलिगं अधिकारियों,एक हजार 540 पीठासीन अधिकारियों तथा एक हजार 540 सहायक पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम के साथ कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट मशीन को जोड़ने का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम नोडल अधिकारी एवं रिटरनिगं अधिकारी तथा अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एचएसवीपी के कन्वेंशन् हाल में आयोजित किया गया।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दायित्व सौंपे गए हैं । सभी अधिकारी अपने दायित्व को निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप पूरा करना सुनिश्चित करें । मतदान प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न मसलों पर उन्होंने पोलिगं अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों तथा सहायक पीठासीन अधिकारियों के साथ सुझाव भी साझा किए गए और पहले चुनाव की मतदान प्रक्रिया के अनुभव भी साझा किए गए। एमसीएफ के सचिव जितेन्दर कुमार ने पोलिगं अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों तथा सहायक पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम के साथ कंट्रोल यूनिट (सीयू), बैलेट यूनिट (बीयू) तथा वीवीपैट मशीन को किस तरह आपस मे जोड़ना है और मतदान प्रक्रिया को पूरी करवाकर कैसे सील करना बारे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पोलिगं अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों तथा सहायक पीठासीन अधिकारियों ने ईवीएम के साथ कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट मशीन को स्वयं  जोड़ कर  देखा। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया बारे अन्य जानकारियां भी ली। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीआरओ डॉ नरेश कुमार, जिला सांख्यिकी अधिकारी जे एस मलिक सहित प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!