कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर और लखन सिंगला ने भरा नामांकन

फरीदाबाद 4 अक्टूबर। हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश में अब एकतरफा अब कांग्रेस के पक्ष में लहर चल निकली है। भाजपा सरकार की नाकामियों के चलते कांग्रेस के पक्ष में बढ़ते लोगों के जोश व जुनून के चलते हालात ऐसे पैदा हो गए है कि भाजपा के 75 पार का नारा अब 15 तक ही सिमटता नजर आ रहा है। उन्होंने दावा किया कि निश्चित तौर पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कुमारी सैलजा सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पर तिगांव से कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से लखन कुमार सिंगला, बल्लभगढ़ से आनंद कौशिक व एनआईटी से नीरज शर्मा का नामांकन भरवाने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

सैलजा ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव से पूर्व किए 157 चुनावी वायदे ही भाजपा आज तक पूरे नहीं कर पाई तो अब ऐसे लोगों से प्रदेश की जनता भविष्य में और उम्मीद क्या कर सकती है। भाजपाईयों ने 5 साल सत्ता की मलाई खाने व जुमलों व जुमलेबाजी में ही बिता दिए। इस दौरान भाजपा कोई भी एक ऐसा कार्य नहीं कर पाई, जिसे लेकर वह जनता के बीच जा सके, जबकि लोग पूर्व की कांग्रेस सरकार के शासनकाल में आमजन व छत्तीस बिरादरी के हितार्थ किए कार्याे को याद कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही सही मायनों में आमजन से लेकर व्यापारियों व दलितों सहित हर वर्ग की हितैषी पार्टी रही है। महंगाई व जीएसटी की मार ने लोगों की कमर ही तोडकऱ रख दी है, सरकार मात्र कुछ बड़े पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है। इससे पूर्व उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह एकजुट हो कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार व प्रसार में जुट जाए और वह चेहरा न देखकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व कांग्रेस के हाथ पर ही हाथ का निशाना रखे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!