कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से की मुलाकात
फरीदाबाद, 21 नवम्बर ! जे.सी. बोस विश्वविद्यालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मूलचंद शर्मा से एक शिष्टचार भेंटवार्ता की और कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई दी। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मंत्री को विश्वविद्यालय की विकास गतिविधियों से परिचित करवाया तथा विश्वविद्यालय में चल रही विकासत्मक गतिविधियों के अवलोकन के लिए आमंत्रित किया। मूलचंद शर्मा ने कहा कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय राज्य का एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है और सरकार इस विश्वविद्यालय के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास में हरसभंव सहयोग का आश्वासन दिया।