गाड़ी में शराब तस्करी करते आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 12 पेटी अवैध शराब की बरामद

फरीदाबाद : विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अनिल कुमार, पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ द्वारा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सरदेश गांव डीग का रहने वाला है जिसे थाने की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर ब्रेजा गाड़ी में अवैध शराब ले जाते हुए पनहेड़ा अंडरपास से काबू किया था। आरोपी के कब्जे से मौके पर 12 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की गई जिसमें अलग अलग ब्रांड की बोतलें शामिल थी। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि वह शराब के ठेके पर काम करता है और शराब को एक ठेके से दूसरे ठेके पर ले जा रहा था लेकिन उसके पास शराब ट्रांसफर का कोई दस्तावेज नहीं था इसलिए पुलिस ने शराब को कब्ज में लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!