गुरुग्राम औद्योगिक क्षेत्र में विश्वकर्मा की पूजा कर मनाया गया विश्वकर्मा दिवस

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 29 अक्टूबर। विश्व के निर्माता विश्वकर्मा जी की जयंती पूरे शहर के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के हजारों कारखानों, दुकानों व संस्थानों में मनाई गई! कारीगर व मजदूर वर्ग ने अपनी वर्कशाप व घरों में मशीनों व औजारों की भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को पुष्प अर्पित करके हवन किया, पूजा अर्चना व आरती की तथा अपने कार्यों की फलने-फूलने की कामना की!

मारुती सुजुकी मजदूर संघ के अध्यक्ष कुलदीप जांघू ने बताया कि सेक्टर 18 में मारुती सुजुकी कंपनी में भगवान विश्वकर्मा की हवन के साथ पूजा की व कंपनी तथा कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की! कुलदीप जांघू ने बताया कि हर वर्ष इस पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाता है! भगवान विश्वकर्मा ने हमें हर कार्य सिखाया है! उन्होंने कहा कि हमें अपने औजारों की पूजा पूरी निष्ठा से करनी चाहिए क्यों कि हमारे औजार ही हमारी जीविका चलाते हैं! इसलिए हमें अपने कार्यों, अपने संस्थान व अपनी वर्कशाप का पूरा ख्याल रखना चाहिए! कार्यक्रम में सैंकड़ों श्रमिकों ने पूजा में शामिल होकर हवन पूजा का आनंद उठाया!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!