चोरी के इरादे से डॉक्टर परिवार की हत्या, बुरी तरह कर्ज में डूबा था आरोपी जिम ट्रेनर
फरीदाबाद ! फरीदाबाद के सेक्टर-7ए में डॉ. प्रवीण मेहंदीरत्ता, पत्नी भारती, बेटी प्रियंका और दामाद सौरभ कटारिया के हत्याकांड मामले में फरीदाबाद पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस केस का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी जिम ट्रेनर मुकेश ने आखिर क्यों, कैसे और कब इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुकेश एक्सरे कराने के बहाने घर में दाखिल हुआ था। उसने चोरी के इरादे से डॉक्टर परिवार की हत्या की। पुलिस ने जानकारी दी कि मुकेश घर में चोरी की नियत से दाखिल हुआ था क्योंकि वह बुरी तरह कर्ज में डूबा हुआ है।
मुकेश को कसीनो और ऑनलाइन सट्टा खेलने का बहुत शौक है और इसके चलते वह बहुत पैसा हार चुका था। वह अपनी इस आदत की वजह से बुरी तरह कर्ज में डूब चुका है। इसी कर्ज को उतारने के लिए उसने अपने दोस्त दर्पण के घर में चोरी करने की योजना बनाई और फिर डॉक्टर परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया।