जींद (हरियाणा) में 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत !
जींद (हरियाणा), 6 नवंबर ! जिले के गांव रामराये तथा गुलकनी के बीच बीती रात ट्रक और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। कार सवार युवक एक बारात में जींद आ रहे थे। सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। मृतकों के परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि गांव मोह मदखेड़ा निवासी सचिन (23), गांव सेरदा निवासी सुनील (23) और गांव भैणी अमीरपुर निवासी सोनू (19) बीती रात कार में सवार होकर गांव भैणी अमीरपुर से एक बारात में शामिल होने जींद आ रहे थे। गांव गुलकनी तथा रामराये के बीच उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि कार सवार सचिन तथा सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर हालत में पीजीआई ले जाते समय तीसरे युवक सोनू की रास्ते में मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।