डीजल ऑटो व डीजल वाहनों के प्रदूषण को लेकर 16 नवम्बर को बी.के. चौक पर प्रदर्शन
फरीदाबाद । नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर में बढ़ रहे प्रदूषण के दुष्प्रभाव का मुद्दा रखा गया है। वहीं डीजल ऑटो व अन्य डीजल वाहनों पर रोक लगाने के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। ट्रस्ट के ट्रस्टी यशपाल शर्मा ने बैठक में यह बताया कि शनिवार 16 नवम्बर 2019 को दोपहर में बी.के. चौक पर शहर की सभी सामाजिक संगठनों को न्योता देकर प्रदूषण के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन एवं एन.जी.टी. विभाग को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद के साथ मीटिंग कर उनको न्योता भी दिया गया।
जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी ने भरोसा दिलाया कि उनकी पूरी टीम प्रदूषण के खिलाफ उनका पूरा सहयोग करेगी। बैठक में मुख्य रूप से यशपाल शर्मा, संदीप सेठी, मनीष शर्मा, सत्यवान नरवाल आदि उपस्थित थे।