तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने भरा नामांकन
फरीदाबाद ! तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने अपना नामांकन भरा। भारतीय जनता पार्टी के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजेश नागर ने अपने गांव भतौला निवास पर हवन किया, इसके बाद तिगांव विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। उसके बाद अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरते समय उनके साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार तिगांव में कमल जरूर खिलेगा। राजेश नागर ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट शुरू करेंगे ताकि शहर की तर्ज पर क्षेत्र का विकास हो सके और युवाओं को रोजगार मिले। हम चुनाव जीतने के बाद मोदी-मनोहर सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।