दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में मची नवरात्र उत्सव की धूम

बल्लबगढ़ ! दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में नवरात्र का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। साथ ही साथ इस अवसर पर रावण दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विद्यालय में मुख्यातिथि के रूप में स्कूल के प्रो. वाइस चेयर मेन एस.पी.लाल एवं श्रीमति रानी लाल को आमंत्रित किया गया। साथ ही साथ स्कूल मैनेजमेंट कमेटी मुख्य सदस्य गुरशरण वारया भी अवसर पर मौजूद थे। स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ. आरती अनिल लावंड ने मुख्यातिथि का पुष्प भेंट कर स्वागत किया। श्री गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

इस अवसर स्कूली छात्र-छात्राओं राम लीला का मंचन किया गया…, साथ ही साथ कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विद्यालय में डांडिया एवं गरबा का भी आयोजन रखा गया, जिसमें विद्यालय में पहुंचे अभिभावक एवं कार्यरत अध्यापक ने साथ मिलकर गरभा किया एवं डांडिया नृत्य का साथ – साथ आनंद उठाया। विद्यालय के प्रांगण में जगह – जगह रामायण के अलग-अलग प्रसंगों जैसे संजीवनी बूटी प्रसंग, सीता हरण, अशोक वाटिका का दृश्य, राम – रावण के युद्ध की झांकिया विद्यालय के नन्हे मुन्हे छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा रावण दहन किया गया। इस सेल्फी दौर में कई अभिभावक राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान तो कोई रावण के साथ भी सेल्फी खिंचवाता नजर आया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!