द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने जिले का नाम रोशन किया
दिल्ली ! दिल्ली में हुए 65 वें स्कूल नेशनल गेम्स मे सेक्टर 10 ,फरीदाबाद मे स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने एक बार फिर आपने जिले का नाम रोशन किया , 19 नवंबर से 24 नवंबर तक चले 65वें स्कूल नेशनल गेम्स जोकि छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली में कराए गए जिसके अंदर अंडर 17 की लड़कियां तथा अंडर-19 लड़के तथा लड़कियों की बॉक्सिंग की प्रतियोगिता हुई जिसके अंदर फरीदाबाद के स्कूलों के बच्चों ने मेडल प्राप्त करें । अपने जिले का नाम रोशन किया जिले के सभी मेडलिस्ट खिलाड़ी सेक्टर 10 केएल मेहता स्कूल में स्थित है ।
द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में प्रैक्टिस करते हैं तथा उनकी कोच अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा तथा नेशनल चैंपियन अनिल तथा मुकेश है अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ने बताया कि जिन बच्चों ने 65 वी स्कूल नेशनल गेम्स में मेडल प्राप्त किया है । वह बच्चे सीधे खेलो इंडिया के लिए सिलेक्ट हो गए हैं ,जोकि जनवरी में गुवाहाटी के अंदर कराए जाएंगे और जो बच्चे खेलो इंडिया के अंदर मेडल प्राप्त करेंगे उन बच्चों को सरकार की तरफ से उच्च स्तरीय प्रैक्टिस सेंट्रो में भेजा जाएगा तथा 5 लाख की इनाम राशि दी जाएगी । द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की लड़कियों ने एक स्वर्ण पदक दो रजत पदक तथा दो कांस्य पदक हासिल किए इसमें स्वर्ण पदक 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में उर्वशी ने जीता जोकि शहीद स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पावटा की 12वीं क्लास के छात्र और रजत पदक 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में तनीषा लांबा ने जीता जोकि एनटीपीसी डीएवी स्कूल की 11वीं क्लास की छात्रा है ,इसमें पहला कांस्य पदक 42 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में कशिश मेहता ने जीता जोकि एनटीपीसी डीएवी स्कूल की नौवीं क्लास की छात्रा है तथा दूसरा कांस्य पदक 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में महक घर्रा ने जीता जोकि सेक्टर 14 डीएवी की दसवीं क्लास की छात्रा है। अंडर-19 मैं रोबिन ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक पर कब्जा किया ।