नन्हें मुन्नें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का रंग दिखाया

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 24 नवंबर। गुरुग्राम के कालरा प्रिपरेटरी स्कूल के वार्षिक दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया! यह आयोजन गुरुग्राम के सुशांत लोक फेस 1 सेक्टर 43 स्थित एक्सेलसियर अमेरिकन स्कूल के शानदार ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया! कालरा प्रिपरेटरी स्कूल के नन्हें मुन्नें बच्चों ने बड़े ही सुंदर सुंदर नृत्य व एक्टिंग के कार्यक्रम गीत संगीत के साथ प्रस्तुत किये! सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते समय नन्हें मुन्नें बच्चों की भाव भंगिमा देखने लायक थी व उनकी प्रस्तुति में एकाग्रता का मजबूत होना भी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्यता में चार चाँद लगा रहा था! नन्हें मुन्नें बच्चों की इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में आये हुए सभी मेहमानों का मन मोह लिया! कालरा प्रिपरेटरी स्कूल गुरुग्राम के जैकबपुरा में स्थित है व इस स्कूल में नर्सरी से लेकर तीसरी कक्षा तक के बच्चों को प्रतिभाशाली बनाने के लिए उत्तम शिक्षा दी जाती है!

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए रिटायर्ड अनुभवी प्रिंसिपल जगदीश कालरा ने कहा कि आज बच्चों को बेसिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक, व्यवहारिक व संस्कारवान शिक्षा में भी पारंगत बनाना चाहिए ताकि कोई भी बच्चा हर क्षेत्र में प्रतिभाशाली बन सके! कालरा प्रिपरेटरी स्कूल की प्रिंसीपल सुनयना कालरा ने संबोधित करते हुए बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई सुंदर सुंदर प्रस्तुतियों की भूरि भूरि प्रशंसा की! शिक्षा एडवाइजर कैप्टन कुमार ने अपने संबोधन में नन्हें मुन्नें बच्चों की बहुआयामी प्रतिभा की तहदिल से सराहना की व संदेश दिया कि इन प्रतिभाशाली छोटे-छोटे बच्चों को बेसिक शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक व संस्कार की शिक्षा भी दी जाये ताकि ये बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ-साथ जीवन में व्यवहारिक मूल्यों को भी अपना सके! कार्यक्रम में मुख्य तौर पर शांति कालरा, वरुण व हिमांशु कालरा, मनमोहन कोहली, वीणा सिंघल एवं बच्चों के पारिवारिक सदस्य तथा अन्य काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति शामिल थे!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!