नौसेना का विमान गोवा में दुर्घटनाग्रस्त !
पणजी, 16 नवंबर ! भारतीय नौसेना का एक मिग प्रशिक्षण विमान शनिवार की दोपहर में गोवा के एक गांव के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। गोवा नौसेना क्षेत्र के ध्वज अधिकारी ने बताया कि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गये हैं। पायलट विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले गया था और इसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। अधिकारी ने बताया कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ।
एक ग्रामीण ने बताया कि विमान दोपहर के आसपास वर्ना के बाहरी इलाके में एक पठारी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसने बताया कि विमान का मलबा एक किलोमीटर क्षेत्र में बिखरा पड़ा है। यह विमान गोवा में दाबोलिम के पास स्थित आईएनएस हंसा से जुड़ा था।
भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा, ‘‘एक प्रशिक्षण अभियान के दौरान, दाबोलिम में आईएनएस हंसा से उड़ान भरने के बाद एक मिग-29 प्रशिक्षण विमान के इंजन में आग लग गई। दोनों पायलट कैप्टन एम शिवखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित बाहर निकल गए।’’ पायलटों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उन्हें वास्को के अस्पताल भेज दिया गया। भारतीय नौसेना और गोवा पुलिस ने दुर्घटनास्थल की घेरेबंदी कर दी है। वह मलबे को हटाने में जुटी है।