न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा द्वारा मैगपाई होटल में दीपावली मिलन समारोह आयोजित
फरीदाबाद 12 अक्टूबर। न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा द्वारा फरीदाबाद के मैगपाई होटल में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मयूर कला केन्द्र के बच्चों अनन्या, सुहानी, खुशी, राशि, श्रेजल, सरिशा आदि ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान विधायक सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, फिल्म आर्टिस्ट दिनेश सेहगल, वरिष्ठ उद्योगपति नवदीप चावला, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र गुप्ता, सुखबीर मलेरना आदि अतिथियों ने नृत्य करने वाले सभी बच्चों की हौसलाअफजाई की। वही मयूर कला केन्द्र की चेयरमैन रूबी मल्ली ने सभी अतिथियों एवं न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन के प्रधान विनोद वैष्णव, महासचिव राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष सविता एवं सभी पदाधिकारी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह द्वारा किया।