पिता की लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी में मारी गोली !

चरखी दादरी ! दादरी शहर की एमसी कॉलोनी निवासी एक युवक ने देर शाम अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है।  मृतक का पोस्टमार्टम सोमवार दोपहर बाद सिटी थाना पुलिस ने सिविल अस्पताल में करवाया। पुलिस ने मृतक के दादा के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार एमसी कॉलोनी निवासी विक्की सिवाच (23) बीए की पढ़ाई के साथ दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता था। करीब चार दिन पहले ही वह अपने घर दादरी आया था। विक्की का परिवार मूल रूप से झज्जर जिले के गांव पहाड़ीपुर का रहने वाला है और उसके पिता भूप सिंह बीएसएफ जवान है।

भूप सिंह की मौजूदा पोस्टिंग उड़ीसा में है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के दादा अनूप सिंह ने बताया कि रविवार शाम वो और विक्की ही घर पर थे। शाम को विक्की बाजार से घर लौटा था और इसके बाद कुछ देर उनसे बातचीत कर अपने कमरे में चला गया। कुछ समय बाद ही उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वो विक्की के कमरे में पहुंचे तो वह लहुलूहान हालत में मिला।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!