पोषण अभियान को लेकर अरुआ गांव में साइकिल रैली निकाली
बल्लबगढ़ 18 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग ग्रामीण बल्लबगढ़ ने गांव अरुआ में पोषण अभियान को लेकर स्कूली छात्राओं के साथ साइकिल रैली निकाली। कार्यक्रम सुपरवाइजर शालू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। शालू ने बताया कि सितंबर महीना पोषण माह के रूप में भारत सरकार व हरियाणा सरकार मना रही है जिसके निमित विभाग अलग-अलग गांव में जाकर जागरूकता अभियान चला रहा है। शालू ने बताया कि पोषण को लेकर 5 सूत्रीय मंत्र पर काम कर रहे है 1.जीवन के प्रथम एक हजार दिन 2. ऊपरी आहार 3. एनीमिया की रोक 4. दस्त प्रबंधन 5. साफ-सफाई व स्वच्छता इन विषयों पर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक कर रहे है।
उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला व छोटे बच्चो को समय पर उचित सलाह व इलाज मिलेगा तभी देश कुपोषण जैसी भयंकर बीमारी से बाहर आ सकता है। सुपरवाइजर शालू ने बताया कि कुपोषण से बचने के लिए गांव की हर गर्भवती महिला का प्रसव अस्पताल या चिकित्सा केंद्र पर हो। गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पोषण अभियान की जानकारी सुनिश्चित करना। सुपरवाइजर गीता व राज ने संयुक्त रूप से बताया कि पोषण अभियान से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को देना की गांव की हर बेटी की शादी 18 वर्ष की आयु से कम ना हो तथा गांव में लोगों को जागरूक करना, उन्हें समझाना की अपने अपने घरों में पेड़ पौधे लगाना, साग सब्जिय़ां लगाने के लिए प्रोत्साहित करना व गांव में स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति की बैठक का नियमित आयोजन करना आदि। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वर्कर राजबाला, शकुंतला, पूनम, ग्रामीण महिलाओं में रानी, देवकी, सुनीता, कविता सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।