प्रत्याशी सोशल मीडिया के लिए बनाए गए अकाउंट की जानकारी एमसीएमसी कमेटी को देना सुनिश्चित करें : अतुल कुमार
फरीदाबाद, 13 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव लड़ रहे जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के राजनैतिक दलों तथा अन्य चुनाव लङने वाले प्रत्याशी सोशल मीडिया के लिए बनाए गए अकाउंट की जानकारी एमसीएमसी कमेटी को देना सुनिश्चित करें। यदि किसी प्रत्यााशी या सम्बंधित व्यक्ति ने फेसबुक टविट्र , इंस्टाग्राम, यूटयूब, वाटस अप सहित सोशल मीडिया के अन्य साधनों पर निर्धारित अकाउंट के बिना फर्जी अकाउंट बनाकर प्रचार-प्रसार किया तो उसके खिलाफ निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा कि इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर मीडिया सार्टिफिकेशन व मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों की निगरानी की जा रही है और सोशल मीडिया, रेडियों एवं समाचार पत्रों पर भी पैनी निगरानी रखी जा रही है ।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, विज्ञापन, पम्पलैट, बैनर, होर्डिग्ज, हैंडबिल आदि पर नजर रखने और इलैक्ट्रोनिक चैनल व रेडियो पर विज्ञापन प्रसारण के लिए अनुमति लेने तथा किसी भी प्रकार की पेड न्यूज और विज्ञापनों से सम्बंधित शिकायत का निवारण करने के लिए लघु सचिवालय के मीडिया सैन्टर में एमसीएमसी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और इस कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है।