फरीदाबाद मेगा ट्रेड फेयर में द्रौण रेहड़ी पटड़ी के सदस्यों ने अपना हुनर दिखाया

फरीदाबाद (मदन लाहौरिया) 9 अक्टूबर। द्रौण रेहड़ी पटड़ी एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र सिंह सरोहा के मार्गदर्शन में स्ट्रीट वेंडर्स के बहुआयामी व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश में फरीदाबाद में 9 दिवसीय स्पेशल दीवाली मेले में एक बेहतरीन प्रयास किया गया! द्रौण रेहड़ी पटड़ी संगठन के इन स्ट्रीट वेंडर्स ने मेले में आये हुए ग्राहकों के लिए बहुत से व्यंजन तैयार कर रखे हैं! विशेष तौर पर बच्चों के लिए बहुत से चटपटे व्यंजन हैं! इनमें विशेष तौर पर अचारी सोया चाप, मलाई सोया चाप, बिहार की सौंधी खुशबु, लच्छेदार पराठें, शानदार जलेबी, फ्रूट जूस व चाट तथा जायका वेज बिरयानी मेले में आये हुए परिवारों को लाजवाब खाने का आनंद दे रहे हैं! गुरुग्राम से आये हुए वेंडर्स की स्टाल्स पर सभी परिवारों को बढिय़ा खाने का माहौल मिल रहा है!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!