भारतीय स्वाभिमान सेवा परिषद के तत्वाधान में ‘‘मेरा भारत स्वर्णिम भारत’’ अभियान का आयोजन
फरीदाबाद। भारतीय स्वाभिमान सेवा परिषद के तत्वाधान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बहन शोभा दीदी व बहन ज्योति दीदी के द्वारा ‘‘मेरा भारत स्वर्णिम भारत’’ अभियान का आयोजन वेद मन्दिर नजदीक सुभाष चौक नंगला एन्क्लेव पार्ट-2 मे आध्यात्मिक ज्ञान, प्रवचन तथा मेडिटेशन कराया गया। इससे सभी को स्वच्छता, आध्यात्मिकता और सकारात्मकता का संदेश दिया गया । इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में शहर कि बहुत सी सामाजिक संस्थाओं जिनमें मुख्यत: यंग फ़ॉर इंडिया, सृष्टि बचाओ ट्रस्ट, मानव जनहित एकता मंच, उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट, पत्रकार मनीष शर्मा, हिन्दू महासभा, अखिल भारतीय गुजर्र समाज, मानव उत्थान मंच, चिकित्सा सेवा भारती, ब्राह्मण जागृति मंच, पूर्वांचल सभा ने भाग लिया। इस आयोजन में वार्ड नं. 9 के पार्षद चौ0 महेन्द्र सरपंच, पार्षद मनवीर भड़ाना, समाजसेवी सुरेंद्र भड़ाना, लक्ष्मीनारायन शर्मा, पं. झम्मनलाल शर्मा, भारतीय स्वाभिमान परिषद से चौ. मामचंद प्रधान, डॉ. एन. कुमार, पं. जय शर्मा, मिश्रा, संजीव तिवारी, सोनू साई, रोहताश ठाकुर, रामिन्दर आहूजा, राज यादव, तीर्थराम शर्मा, अशोक राठौर, विकास सिंह, कैलास, डॉ. डी. के. शर्मा आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम के उपरान्त पॉल्यूशन को देखते हुए एक-एक मास्क वितरित किये गए। सभी ने एक स्वर मे भारत को पहले की तरह स्वर्णिम भारत बनाने की राह में चलने की शपथ ली। सभी समाजसेवियों ने कार्यक्रम के अंत में प्रतीक के रूप में जामुन का पेड़ लगाकर कार्यक्रम का समापन किया। भारतीय स्वाभिमान सेवा परिषद ने आये हुए सभी अतिथियों व ब्रह्मकुमारी से शोभा दीदी व ज्योति दीदी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।