महिला बैंक अधिकारी ने की आत्महत्या !
नोएडा, 9 अक्टूबर ! नोएडा के थाना फेस- 3 क्षेत्र के सेक्टर 70 स्थित पैनोसिस सोसाइटी में रहने वाली एक सहायक बैंक प्रबंधक ने आज अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर 70 स्थित पैनोसिस सोसाइटी में कुमारी सृष्टि (24 वर्ष) पुत्री सुरेश शर्मा मूल निवासी जनपद हाथरस रहती थी। वह निजी बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। उन्होंने बताया, “बुधवार दोपहर को सृष्टि ने अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं बतायाहै।” उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।