राजकीय विद्यालय सेहतपुर के बच्चों को बैठने के लिये दरियां दी

फरीदाबाद 18 सितम्बर। बेटी बचाओ अभियान के प्रयासों से राजकीय विद्यालय सेहतपुर में दिक्षा स्माईल फंाउडेशन ने बच्चों के बैठने के लिये 20 दरियां उपलब्द करवाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान एन के भल्ला ने की तथा मंच संचालन आर डी शर्मा ने किया। इस मौके पर आर डी शर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान के लाडली जन्मउत्सव में स्कूल प्रधानाचार्य ने बच्चों के लिये दरियों की मांग रखी थी जिसको दिक्षा स्माईल फाउंडेशन के सहयोग से उपलब्ध करवाया गया। उन्होने इसके लिये संस्था की सराहना करते हुए कहा कि दिक्षा फाउंडेशन ने मात्र 2 वर्षों में ही शहर में बहुत कार्य किये हैं। बेटी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद व अध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था ने इस स्कूल में बहुत कार्यक्रम किये है और आज उनकी दरियों की मांग को दिक्षा स्माईल फांउडेशन ने पूरा करके महान सेवा की है इसके लिये हम उनके आभारी हैं। इस मौके पर अध्यापक सतीश कुमार, नितिन शर्मा, सरपरस्त आई सी सिंघल, प्रधान एन के भल्ला, जगमोहन शर्मा, सुनील आन्नद, राजेश कपूर, एस एस गुलाटी आदि ने भी अपने विचार रखे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!