रूद्रप्रयाग में बारिश का कहर जारी, भगवान शिव की मूर्ति और घाट डूबे
नई दिल्ली : दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जहां नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, वहीं रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण रूद्रप्रयाग में भगवान शिवजी की मूर्ति के गले तक पानी आ गया है. रूद्रप्रयाग में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए सभी घाट पानी में समा गए हैं.
नदियों का जलस्तर और लगातार हो रही बारिश से जहां नदी किनारे रह रहे लोगों को भी लगातार बारिश से खतरा पैदा हो जाता है. लेकिन अभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे ही है. वहीं जिला प्रशासन लगातार पानी के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है.