लखन कुमार सिंगला कल सैक्टर-12 में अपना नामांकन दाखिल करेंगे
फरीदाबाद। कांग्रेस ने वरिष्ठ व सशक्त नेता लखन कुमार सिंगला को विधानसभा 89 से अपना उम्मीदवार बनाया है। जब टिकट लेकर लखन कुमार सिंगला अपने क्षेत्र में पहुंचे तो उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने इस अवसर पर आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। लखन कुमार सिंगला जैसे ही ओल्ड फरीदाबाद में अपने निवास पर पहुंचे लोगों ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। देखने की बात यह भी है कि ओल्ड फरीदाबाद के बाजार के कई वैश्य लोगों ने उनका स्वागत गर्मजोशी के साथ किया। हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अपने पंसदीदा नेता के जयघोष के नारे लगाए।
लखन कुमार सिंगला ने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस एक बार फिर से फरीदाबाद विधानसभा सीट जीत कर अपना परचम लहराएगी तथा सभी विकास कार्यो को पुन: गति प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद विधानसभा के सभी वर्गो के लोगों का प्यार उन्हें निरंतर मिलता रहा है। उन्होंने बताया कि कल सैक्टर-12 में अपना नामांकन दाखिल करेंगे जिसमें सर्वप्रथम वह पथवारी माता का आशीर्वाद लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ सैक्टर-12 जाएंगे। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी उन्हें आशीर्वाद देने के लिए सैक्टर-12 पहुंचेगे।