लॉयर्स चैम्बर्स में वकीलो ने हवन कर किया विशाल भण्डारा

फरीदाबाद। वकीलो ने लॉयर्स चैम्बर्स सैक्टर-12 में पंचमुखी दक्षिण पंथमुखी मंदिर का चौथा विशाल स्थापना दिवस, भण्डारे का आयोजन करके मनाया गया व सुबह हवन का आयोजन किया गया जिसमें अधिकतर वकीलो ने हवन में आहूती डाली। जिला बार एसोसिएसन के पदाधिकारियों ने इस भंडारे में जजो के चैम्बरो में जाकर आमन्त्रित किया जिला एंव सत्र न्यायालय दीपक गुन्ता व अन्य जज साहिबाओ ने व सभी वकीलो ने मंदीर में आकर भगवान का आर्शिवाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया और कहा कि ऐसे भंडारो का आयोजन वकीलो को करते रहना चाहिए जिससे धार्मिक भावनाए उत्पन होती है। हवन में भाग लेने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश चेतल, जे$पी$ अधाना, शिवदत्त वशिष्ठ, जिला बार एसोसिएसन के माह-सचिव नरेन्द्र पारासर, सिनियर वाईज प्रजिडैन्ट नीरज सचदेवा , प्रमोद भारद्वाज सतेन्द्र अधाना, संतराम शर्मा, अनिल पारासर, सतबीर शर्मा, सूरज चंदीला, प्रेम भारद्वाज, अवदेश शर्मा, सुनिल चौधरी पवन शर्मा, योगेश भारद्वाज, अनिल कुमारी, मुकेश वर्मा, उमा, मनमीत कौर, कैलाश वशिष्ठ, भूपेन्द्र वत्स, विजय यादव, ललित बैसला, सुरेश कुमार, अदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!