श्री दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक
फरीदाबाद, 2 अक्टूबर। स्वामी विवेकानंद एसोसिएशन (पंजीकृत) सेक्टर 29 द्वारा श्री दुर्गा पूजा, श्री काली पूजा एवं श्री जगधात्री पूजा का शारदोत्सव-2019 का आयोजन हरियाणा काली मंदिर परिसर, सेक्टर 29 में आगामी 3 अक्टूबर से शुरू होकर आगामी 6 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए स्वामी विवेकानंद एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणब चक्रवर्ती ने बताया कि श्री दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक, श्री लक्ष्मी पूजा का उत्सव 13 अक्टूबर को, श्री काली पूजा उत्सव 27 अक्टूबर को तथा श्री जगधात्री पूजा उत्सव का आयोजन 6 नवम्बर को पंडित तरुण भट्टाचार्य की देखरेख में किया जाएगा। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सदन घोष, अमित सेनगुप्ता, महासचिव शाश्वत चक्रवती तथा कोषाध्यक्ष पलटू सरकार ने बताया कि संस्था द्वारा इस मौके पर सामूहिक व एकल नृत्य व गायन के कार्यक्रमों के अलावा अन्य अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।