संतोष यादव ने बचाई दो दुर्घटनाग्रस्त युवाओं की जान
फरीदाबाद। दीपावली के दिन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष यादव दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, संजय सिंह, गोपाल रॉय और कई वरिष्ठ राष्ट्रीय नेतृत्व को दीपावली की हार्दिक बधाई देने जा रहे थे तभी मथुरा रोड पर मेट्रो स्टेशन के पास दो दुर्घटनाग्रस्त युवाओं को देखा और आसपास सैकड़ों की भीड़ देख रुक गए। पता चला कि दोनों युवा एक घंटे से सडक़ पर तड़प रहे थे लेकिन कोई उठाने वाला नहीं था और न ही किसी ने पुलिस को सूचना दी, इसी दौरान तुरंत युवा समाजसेवी संतोष यादव ने एम्बुलेन्स बुलाकर दोनों युवाओं को अस्पताल पंहुचाकर उनकी जान बचाई और दिल्ली जाना केंसिल कर दिया। उन्होंने आम जनता को सन्देश दिया कि किसी भी काम से महत्वपूर्ण है दुर्घटनाग्रस्त की जान बचाना ताकि किसी के घर का चिराग न बुझे और सही समय पर उसका इलाज हो जाए।