सराय ख्वाजा रेडक्रास का हरिद्वार में शानदार प्रदर्शन
फरीदाबाद ! राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेडक्रास ने हरिद्वार में सात नवंबर से तेरह नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन कर वाही वाही बटोरी। विद्यालय के जूनियर रेडक्रास काउंसलर और अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने हरिद्वार से बताया कि विद्यालय के जूनियर रेडक्रास के सदस्य सागर, योगिंदर, राहुल, सुमित और सावन ने इतिहास प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा, अंग्रेजी प्रवक्ता विनोद बैंसला और उन के खुद के नेतृत्व में डांस में प्रथम, डक्लामेशन में प्रथम, गायन में द्वितीय और क्विज में तृतीय स्थान प्राप्त कर सराय ख्वाजा विद्यालय और जिला फरीदाबाद का परचम फहराया। जे आर सी प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि विद्यालय के बच्चे पिछले कई वर्षों से जूनियर रेडक्रास की नीतियों के किर्यांवन में सक्रिय रह कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है।
जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र वर्मा, प्राचार्या नीलम कौशिक, जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार, डी टी ओ ईशान कौशिक, जतिन शर्मा, पुरुषोत्तम सैनी और विद्यालय के सभी अध्यापकों ने विद्यालय की जूनियर रेडक्रास को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों के साथ शिविर में भागीदारी करते हुए राधेश्याम शर्मा, विनोद कुमार बैंसला और रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि कैंप डायरेक्टर रामाशीष मंडल और हरियाणा राज्य रेडक्रास सोसाइटी के वाइस चेयरमैन डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने सराय ख्वाजा के विजेता बच्चों और काउंसलर्स को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया। जूनियर रेडक्रास के सदस्यों ने जे आर सी प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा, सभी अध्यापकों और विशेषकर प्राचार्या नीलम कौशिक का शानदार मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।