स्वीपिंग मशीन द्वारा सड़क की सफाई की गई !
फरीदाबाद, 9 नवम्बर। फरीदाबाद में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए निग्मायुक्त सोनल गोयल के निर्देश पर फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन के द्वारा गत 4 नवंबर से आज सायं 4.00 बजे तक निर्माणाधीन भवनों और खुले में पड़ी हुई भवन सामग्री से संबंधित 1772 निरीक्षण किए गये, जिसमें से दोषी पाये गये 175 व्यक्तियों से 8,25,000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। कूड़ा डालने से संबंधित 506 स्थानों का निरीक्षण किया गया जिनमें से 259 लोगों के चालान किए गए। 29 लोगों से कूड़ा जलाने के कारण 1,10,000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके इलावा पिछले पांच दिनों में 25 पानी के टैंकरों से लगभग 600 कि0मी0 मुख्य सड़कों व रास्तों पर पानी का छिड़काव किया गया। पेड़ों पर जमीं हुई धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियों से छिड़काव का कार्य भी किया गया है। स्वीपिंग मशीन के द्वारा तीन दिनों में 135 किलोमीटर सड़क की सफाई की गई है। इन तीन दिनों के दौरान निगम की टीमों ने निर्माण कार्य रोकने, भवन सामग्री को ढक कर रखने, कूड़ा न जलाने और कूड़ा जलाने वालों व प्रदूषण फैलाने वालों की सूचना निगम प्रशासन को देने के लिए जगह-जगह जन साधारण को प्रेरित भी किया, जिसके परिणामस्वरूप निगम प्रशासन को प्रदूषण को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है। निग्मायुक्त सोनल गोयल ने आज यहां बताया कि शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था कायम करना और प्रदूषणमुक्त फरीदाबाद बनाना नगर निगम प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं, लेकिन यह कार्य आम जनमानस की सक्रिय भागीदारी के बिना संभव नहीं है। उन्होंने आम नागरिकों, रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशनों, सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, छात्र, मजदूर व कर्मचारी संगठनों से अपील की है कि इस पुनीत कार्य में वे स्वयं आगे बढ़ कर निगम प्रशासन का सहयोग करें जिससे कि हम सब मिलकर स्वच्छ फरीदाबाद-स्वस्थ फरीदाबाद बना सकें। उन्होंने शहरवासियों से पुनः अपील की है कि वे शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने और वायु प्रदूषण की स्थिति से प्रदूषण फैलाने वाले लोगों की सूचना वीडियो व फोटो सहित निगम प्रशासन को व्हटसप नंबर 9599780982 पर अवश्य भेजें जिससे कि निगम प्रशासन ऐसे तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर सकें।