हरियाणा प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन
फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया। यह आयोजन जवाहर कालोनी स्थित वीएम सी. सै स्कूल में चल रहा था। इस अवसर पर चेयरमैन डा. बलराम आनन्द, प्रधान सुनील शर्मा, राजेश शर्मा, सचिव रविन्द्र गोला, कोषाध्यक्ष यश आनन्द के संयोजन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नम्बर-5 की पार्षद ललिता यादव, एडवाकेट तेज सिंह शेखावत, रागिनी, वीएम स्कूल की डायरेक्टर हिमान्शी ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार बांटे। इस मौके पर विशेष रूप से अजय यादव, अमन, सुनीता, सतीश पांचाल, दलविन्द्र खन्ना, नवीन गौतम, अशोक, राहुल रेवाड़ी, दीपक त्यागी, विनोद शर्मा आदि मौजूद थे।
किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद प्रथम, पानीपत द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रेवाड़ी के खिलाड़ी रहे। प्रधान सुनील शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी गोल्ड, सिल्वर मैडल जीता है, वह दिसम्बर माह में नासिक में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में सिलेक्ट हुए है। चेयरमैन डा. बलराम व प्रधान सुनील शर्मा ने सभी अतिथिगणों व वीएम स्कूल प्रबंधन का आभार प्रकट किया है।