हवाईअड्डे से सोना तस्कर गिरफ्तार !
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर ! दिल्ली हवाई अड्डे से एक भारतीय व्यक्ति को सोने की कथित रूप से तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि वह व्यक्ति अपने अंतर्वस्त्रों में छिपाकर 29 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना कथित रूप से तस्करी के लिए कतर से दिल्ली आया था। सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर दोहा से आये एक यात्री को बुधवार को जांच के लिये रोका। इस व्यक्ति ने अपने अंतर्वस्त्रों में पेस्ट के रुप में सोना छिपाकर रखा था। अधिकारियों ने बताया कि पेस्ट से निष्कर्षण के बाद 29,03,028 रुपये मूल्य का 840 ग्राम सोना बरामद किया गया। सीमा शुल्क अधिनियम के गुरुवार को संबंधित प्रावधानों के तहत इस यात्री को गिरफ्तार कर सोना जब्त कर लिया है।