11 से लेकर 13 अक्टूबर तक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
फरीदाबाद। आर्दश गांव अटाली में 9वां स्वर्गीय जितेंद्र मैमारियल ओपन फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। शिव फुटबॉल क्लब के सदस्य प्रवीन कौशिक ने बताया कि समस्त ग्रामवासी अटाली के सौजन्य से 11 से लेकर 13 अक्टूबर तक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व सरपंच राजेश चौधरी करेगें। टूर्नामेंट में प्रथम ईनाम 31 हजार रूपए व ट्रॉफी व द्वितीय ईनाम 21 हजार रूपए व ट्रॉफी भेट की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्वर्गीय जितेंद्र व शहीद भाई संदीप कालीरमण को श्रद्घांजलि अर्पित की जाएगी। फुटबॉल टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली सहित अन्य राज्यों की टीमें भाग लेगी। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए कमेटी गठित कर दी गई। बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।