17वां छह दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव 3 से 8 अक्टूबर को आयोजित होगा

फरीदाबाद। सर्वोजनी दुर्गा एवं काली पूजा समिति की ओर से सेक्टर 21 कम्युनिटी सेंटर में 17वां छह दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव 3 से 8 अक्टूबर को आयोजित होगा। महोत्सव के सांस्कृतिक सचिव सुकांतो दास एवं तानसेन महाविद्यालय के डायरेक्टर रवि वर्मा ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण 5 से 7 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर तानसेन महाविद्यालय के डायरेक्टर रवि वर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि तीनों दिनों तक छात्र-छात्राओं द्वारा रात 8:00 से 12:00 तक विभिन्न सोलो एवं सांस्कृतिक नृत्य संगीत के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।