19वां शानदार दशहरा (रावण दहन) का आयोजन 8 को
फरीदाबाद, 6 अक्टूबर। श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी की ओर से 19वां शानदार दशहरा (रावण दहन) का आयोजन आगामी 8 अक्टूबर को सायं 5 बजे बराही तालाब, ओल्ड फरीदाबाद में किया जाएगा। इसके मुख्यातिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़, निगम पार्षद सुभाष आहुजा होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी पवन डागर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी के परविंदर मल्होत्रा उर्फ शंटी व सह अध्यक्षता एडवोकेट सतीश आहुजा करेंगे।
यह जानकारी कमेटी के प्रधान सन्नी नारंग, महासचिव सचिन शर्मा व कोषाध्यक्ष हेमंत खुराना ने संयुक्त रूप से दी।आज संस्था के उपरोक्त पदाधिकारियों ने मेला स्थल का दौरा कर रावण, कुंभकरण व मेघनाथ आदि के पुतलों का निरीक्षण किया और मेला स्थल पर दर्शकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए किए गए विशेष इंतजाम का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उनकी कमेटी पिछले 18 सालों से शानदार दशहरा मेले का आयोजन करती आ रही है, जिसकी शहर वासियों ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों के लोगों को भी पूरे सालभर प्रतीक्षा रहती है।