फरीदाबाद पुलिस के 4 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत, अभिषेक जोरवाल, IPS पुलिस उपायक्त मुख्यालय की उपस्थिति में विदाई समारोह का किया गया आयोजन
फरीदाबाद : बात दे कि आज फरीदाबाद पुलिस परिवार के 4 सदस्य पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए है जिनकी विदाई समारोह का कार्यक्रम पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21-C में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होने अपना 30 वर्ष से भी अधिक समय पुलिस विभाग को दिया। इस दौरान उनका सर्विस रिकॉड अच्छा रहा, पुलिस विभाग में ड्युटी के दौरान पुलिसकर्मी अपना पर्याप्त समय परिवार को नही दे पाता है और ना ही वह अपने अरमानो को पूरा कर पाते है, उन्होने कहा की 58 वर्ष ज्यादा उम्र नही होती है व्यक्ति अपनी ख्वाईसो व अरमानो को पूरा कर सकता है। आप सभी अपने स्वस्थ जीवन जीये व अपनी अधूरी ख्वाईसो व अरमानो को पूरा करे। इसके साथ ही उन्होंने दिपावली के शुभ अवसर पर सभी को परिवार सहित शुभकामनाएं दी और कहा कि पुलिस विभाग के अपने अनुभव को युवा पीढ़ी के साथ साझां करे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज फरीदाबाद पुलिस विभाग में सेवा देने वाले सहायक पुलिस निरीक्षक नरेश कुमार, सब इंस्पेक्टर खजान सिंह, मुकेश कुमार और सहायक पुलिस निरीक्षक राम दत्त की सेवानिवृति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई।