5 अक्टूबर से नई दिल्ली-कटड़ा के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
अंबाला ! स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का अब अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। नई दिल्ली से कटरा के बीच ट्रायल सफल होने के बाद अब यह ट्रेन पांच अक्टूबर से रोजाना दौड़ेगी। इस ट्रेन की आईआरसीटीसी ने नई दिल्ली, अंबाला, लुधियाना और जम्मू कटरा के लिए आनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। नई दिल्ली के बाद ट्रेन का दूसरा स्टॉपेज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन होगा। वंदे भारत अन्य दूसरी सुपरफास्ट ट्रेन के मुकाबले ज्यादा तेजी से दौड़ेगी और 8 घंटे में माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को कटरा लेकर पहुंच जाएगी। वंदे भारत ट्रेन में चेयरकार क्लास किराया अंबाला से कटरा के बीच 1330 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयरकार 2315 रुपये निधार्रित किया गया है। वहीं दिल्ली से कटरा के लिए चेयरकार क्लास में 1630 रुपये जबकि एग्जिक्युटिव चेयर कार में 3015 रुपये निधार्रित किया गया है। दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से कटरा तक 12 घंटे में सफर तय करती है।
इस ट्रेन का 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का ट्रायल सफल हुआ था। अब देखना है कि यह ट्रेन कितनी स्पीड से रोजाना दौड़ पाएगी। वंदे भारत का अंबाला में स्टॉपेज का पता चलते ही माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं में रुचि बढ़ गई है और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करने में जुट गए हैं।