चोरी की मोटरसाइकिल सहित 2 आरोपियों को AVTS फरीदाबाद ने किया गिरफ्तार, 2 वाहन चोरी के मामले का खुलासा
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा द्वारा चोरी पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए AVTS फरीदाबाद की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम बंदे हसन और संजीव है, बंदे हसन सेक्टर-86 बुध नगर नोएडा यूपी व संजीव मीठापुर दिल्ली का रहने वाला है। अपराध शाखा की टीम ने नाका ड्युटी के दौरान आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया। आरोपियों से मौके पर थाना कोतवाली के चोरी के मुकदमें में मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मोटरसाइकिल को आरोपियो ने NIT बस स्टेण्ड एरिया से चोरी किया था।
आरोपियो से पूछताछ में एक अन्य वाहन चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने SGM नगर एरिया में ESIC सेक्टर-3 एरिया से मोटरसाइकिल को चोरी की थी। जिस सम्बन्ध में थाना SGM नगर में मामला दर्ज है। इस चोरीशुदा मोटरसाइकिल को गांव फतेहपुर के खंडरों से बरामद कराया है। संजीव पर पूर्व में पलवल व फरीदाबाद में 2/2 अभियोग दर्ज है। आरोपियों को पूछताछ व बरामदगी के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।