चुनाव में वोट काटने वालों से रहें सावधान : नीरज शर्मा

कांग्रेस प्रत्याशी का फतेपुर तगा में हुआ जोरदार स्वागत

फरीदाबाद, 11 सितम्बर। एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। साथ ही बाइक व ट्रैक्टर से रोड शो निकाल लोगों ने नीरज शर्मा के समर्थन में अपना उत्साह दिखाया।

फतेहपुर तगा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि जैसे मेले में जेबकतरों से सावधान रहना होता है। वैसे ही चुनाव में वोट काटने वालों से भी सावधान रहने की जरूरत है। जो लोग कभी-भी आपके बीच नहीं रहे। अब वह लोग आपके बीच आएंगे और अपनापन दिखा कर आपके वोट लूटकर ले जाएंगे। ऐसे लोगों से हमें सावधान रहने की जरूरत है। हमें किसी के भी झांसे में नही आना है।

उन्होंने जनता से आवाह्न किया कि एक-एक वोट हाथ के निशान पर डालनी और डलवानी है। इस मौके पर उन्होंने गांव फतेहपुर तगा और आसपास के इलाके के लिए महिला कॉलेज बनवाने, सोहना रोड को नेशनल हाईवे, टोल से छुटकारा दिलवाने के साथ सीवरेज और सड़क को दुरूस्त करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि राजस्थान से आने वाले ट्रकों से अवैध वसूली पूरी तरह से बंद होगी। हुड्डा सरकार बनने पर दो लाख नौकरियां मिलेंगी। इसके साथ ही सभी को बराबरी से जीने का हक मिलेगा। सिलेंडर 500 का और 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।

इस मौके पर उजैफा खान, जावेद, अकबर, जहीर, जब्बार, हाकिम, याक़ूब, गुड्डू, बलराम मास्टर, सद्दाम, शहजाद, असरू, शाहरुख,रमजान, आसिफ,इरफान,जुलफा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!