भारी भीड़ को देखकर कु0 शैलजा और चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा खुश दिखाई दिये
फरीदाबाद 15 सितम्बर। फरीदाबाद की नई अनाज मंडी में हुए कार्यकर्ता सम्मलेन मे पंहुची भारी भीड़ को देखकर कु0 शैलजा और चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा खुश दिखाई दिये। वहीं एक बार फिर लखन सिंगला का जलवा सिर चढ कर बोला। कई दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगे लखन सिंगला ने इस सभा की सफलता को लेकर दिन-रात एक कर दिया था। वहीं पूरे फरीदाबाद से आये हुए कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष कु0 शैलजा ने कहा कि हरियाणा में आने वाली सरकार कांग्रेस की ही होगी क्योंकि जनता बीजेपी के राज में त्राहि-त्राहि कर रही है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा के राज मे किसान, व्यापारी और हर वर्ग दुखी है इसलिए कांग्रेस की सरकार आना तय है। इस अवसर पर बोलते हुए लखन सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद में काम के नाम पर सिर्फ नौटंकी हो रही है, सडक़ें खुदी पड़ी है और लोग परेशान हैं। इस कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप, ए.सी. चौधरी, विधायक ललित नागर, गुलशन बग्गा, योगेश ढींगड़ा, नीरज शर्मा आदि कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता शामिल रहे।